बेगुसराय, जून 4 -- बछवाड़ा। प्रखंड कार्यालय स्थित अंबेदकर सभा भवन में बुधवार को आयोजित दिव्यांगता शिविर में कुल 46 लोगों ने अपनी विभिन्न तरह की दिव्यांगता से संबंधित आवेदन जमा किया। चिकित्सकों की टीम ने सभी आवेदकों की दिव्यांगता की जांच की। स्वास्थ्य प्रबंधक अमर कुमार आर्य ने बताया कि शिविर में आठ दृष्टि बाधित, चार मूक-बधिर व 34 अन्य तरह के दिव्यांगों ने आवेदन जमा किया। इन आवेदकों की दिव्यांगता जांच के बाद उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...