मुंगेर, अप्रैल 17 -- तारापुर,निज संवाददाता। अनुमंडल अस्पताल तारापुर में बुधवार को शिविर आयोजित कर 43 दिव्यांगजनों के दिव्यांगता की जांच की गई। अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार प्रणय ने बताया कि शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को समय पर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना और उनके स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का समाधान करना है। शिविर में सदर अस्पताल मुंगेर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. निरंजन कुमार, अनुमंडल अस्पताल तारापुर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. प्रेम कुमार, नेत्र सहायक मुकेश कुमार, ईएनटी विशेषज्ञ अनुमंडल अस्पताल हवेली खड़गपुर डा. रजनीश कुमार ने जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...