चक्रधरपुर, मार्च 8 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में चलाए जा रहे यक्ष्मा उन्मूलन अभियान के सौ दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को चाईबासा रेलवे स्टेशन में एक यक्ष्मा उन्मूलन सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में यक्ष्मा बीमारी के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। तथा इसके बचने और इसके होने पर मरीजों को अस्पताल में इलाज कराने के बारे में लोगों को बताया गया। शिविर में चक्रधरपुर रेल मंडल के एससीएमएस डा. सुष्मा अनिता संघा, एडीएमओ डा. प्रिंसी एम, ओएस आरपी भंज सहित नर्सिंग स्टाफ शामिल थे। शिविर में 41 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया एवं उन्हें उचित चिकित्सा सलाह दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...