सुपौल, जून 22 -- सुपौल,एक संवाददाता रोटरी क्लब ऑफ सुपौल एवं महावीर सेवा सदन कोलकाता की ओर से आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के दूसरे दिन 105 लोगों की जांच कर माप लिया गया। साथ ही 40 लाभार्थियों को अंग प्रत्यारोपित किया गया। इस बाबत रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ राजाराम गुप्ता ने कहा कि उम्मीद की किरण 2025 के बैनर तले आयोजित यह कार्यक्रम अटूट छाप छोड़ रहा है। लाभार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं जरूरतमंदों के लिए सचमुच में एक उम्मीद की किरण बन चुका है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 75 लाभुकों का पंजीयन हुआ था। दूसरे दिन शनिवार को कुल 105 लाभार्थियों का पंजीयन हुआ है। छोटे बच्चे सहित कुल 40 लोगों को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपित कर घर भेज दिया गया है। शेष बचे लोगों को आखिरी दिन कृत्रिम अंग प्रत्यारोपित किया जाएगा। इसमें सभी दव्यिांगजनों ...