गिरडीह, दिसम्बर 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर के नवजीवन नर्सिंग होम में मंगलवार को लगे शिविर में 40 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। यह शिविर नवजीवन नर्सिंग होम और रोटरी गिरिडीह कपल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित था। नर्सिंग होम के कर्मचारी और रोटरी के सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। परीक्षा खंडेलवाल सहित कई लोगों ने पहली बार रक्तदान किया और उत्साहित भी दिखा। नर्सिंग होम की सीइओ डॉ स्वाति बगड़िया ने कहा कि हर साल इस तरह का शिविर लगता है। नर्सिंग होम चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सेवा देने के लिए सदैव तत्पर है। रोटरी कपल के अध्यक्ष हरिंदर सिंह मोंगिया, सचिव अनित खंडेलवाल प्रोजेक्ट चेयर शीतल गोरीसरिया, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अरविंद कुमार, डॉ सोहेल अख्तर, अभिषेक बगड़िया, सदस्य वैभव शाहाबादी, सिद्धार्थ गोरीसरिया, आशिका जैन, गुरविंदर सिंह,...