महाराजगंज, जून 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक के रतनपुर सभागार कक्ष में दिव्यांग बच्चों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए एक दिवसीय चिह्नांकन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 40 दिव्यांगों ने आवेदन किया, जिन्हें प्रशिक्षित किया गया। दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग की ओर से चिह्नांकन व नामांकन प्रशिक्षण में बेसिक विभाग से 23 बच्चे व 17 वयस्कों ने आवेदन किया था। इन सभी को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के दिलीप गुप्ता, सुबोध यादव, विनोद कुमार, आर्थो डॉक्टर प्रदीप कुमार, नेत्र डॉक्टर मनीष निगम, चिकित्सक राममनोहर, विजय कुमार, रामचन्द्र, स्पेशल एजुकेटर राजेश कुमार कन्नौजिया, अविनाश पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...