मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- गायघाट, एक संवाददाता। गायघाट प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित जन समस्या समाधान शिविर के पहले दिन मंगलवार को 378 लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन जमा किया। विधायक की पहल पर आयोजित शिविर में सबसे अधिक आवेदन राजस्व एवं भूमि सुधार, मनरेगा व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के काउंटर पर प्राप्त हुए। शिविर में मौजूद विधायक कोमल सिंह ने बताया गया कि आज बखरी, बेरुआ व मैठी पंचायत के लोगों ने आवेदन जमा कराया है। यह शिविर 30 जनवरी तक चलेगा, जिसमें अलग-अलग तिथियों को अलग-अलग पंचायतों के लोगों की शिकायतें ली जाएंगी। उनके त्वरित समाधान का प्रयास किया जाएगा। हालांकि, सही जानकारी के अभाव में शिविर में पहुंचे दर्जनों लोग बिना आवेदन दिए ही वापस लौट गए। वहीं विद्युत विभाग, बाल विकास परियोजना और सहकारिता विभाग द्वारा लगाए गए काउंटरों पर एक भी ...