बदायूं, दिसम्बर 3 -- बिल्सी। नगर के विद्युत उपकेंद्र पर नगर और ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में ओटीएस शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 22 बकाएदारों ने ओटीएस योजना में पंजीकरण कराया गया। साथ ही इसके अलावा करीब तीन लाख रुपए की बकाया धनराशि को जमा कराया गया। जेई गजेंद्र पाल सिंह ने क्षेत्र के गांव नगला जाटान में लगे शिविर में 14 लोगों को ओटीएस कराया। साथ ही उनसे एक लाख 30 हजार रुपए भी जमा कराएं। कई बिलों को संशोधित कर सुधार किया गया। शिविर में मनोज कुमार, राजेश कुमार, सूरज पटेल, देवकी नन्दन, सोनू कश्यप, मुनीष कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...