दरभंगा, सितम्बर 14 -- बेनीपुर। जीवन हॉस्पिटल के नए बिल्डिंग मंगल चौक बेनीपुर में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें करीब साढ़े तीन सौ लोगों की स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त में दवा दी गई। विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी, प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय सहित दर्जनों गणमान्य लोग पहुंचे थे। विधायक ने कहा कि जीवन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. आरके झा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाये जाने का कार्य काफी प्रशंसनीय है। डॉ. झा ने बताया कि शिविर में साढ़े सौ से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा मुहैया कराई गई। कई जांच भी मुफ्त में की गयी। निदेशक डॉ.झा के नेतृत्व में डॉ. जफर, डॉ. अशरफ, डॉ. प्रवीण राय, डॉ. रिम्मी सिंह, डॉ. नागरीन सिविल ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...