मथुरा, दिसम्बर 21 -- केडी मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के हड्डी रोग विभाग द्वारा लगाए गए निःशुल्क जांच और उपचार शिविर में तीन सौ से अधिक मरीज लाभान्वित हुए। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञों ने अत्याधुनिक जांच मशीनों से जहां पीड़ितों की हड्डियों, जोड़ों और मांसपेशियों से संबंधित समस्याओं की जांच की, वहीं उन्हें निःशुल्क परामर्श भी दिया। हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रम शर्मा ने बताया कि केडी हॉस्पिटल स्वास्थ्य शिविरों और जागरूकता अभियानों के माध्यम से सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा सुलभ बनाने का निरंतर प्रयास करता है। ब्रजवासियों की हड्डी रोगों की परेशानी को देखते हुए ऑर्थोपेडिक्स विभाग द्वारा निःशुल्क हड्डी जांच शिविर का आयोजन किया गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक चांडक के कुशल मार्गदर्शन में लगे इस शिविर में बीएमडी जांच के माध्यम ...