गिरडीह, नवम्बर 5 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल के लैब इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने कहा कि फाइलेरिया का किटाणु मनुष्य के शरीर में रात में सक्रिय होता है। जबकि मलेरिया का किटाणु चौबीस घंटे सक्रिय रहता है। इसलिए फाइलेरिया जांच के लिए किसी भी गांव में रात को ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर रक्त पट्ट संग्रह किया जाता है। लैब इंचार्ज ने हिन्दुस्तान संवाददाता से उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि सीएस के निर्देश पर फाइलेरिया प्रभावित ग्राम पंचायत बड़कीटांड में 03 और 04 नवबंर की रात को फाइलेरिया जांच हेतु शिविर लगाया गया। इसके पूर्व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बासुदेव महतो ने कैंप का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रात के साढ़े आठ बजे से लेकर बारह बजे रात तक शिविर का आयोजन किया गया। पहली रात जांच शिविर में 152 और दूसरी रात 148 यानी...