काशीपुर, सितम्बर 26 -- जसपुर, संवाददाता। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें 3 हजार मरीजों का परीक्षण कर दवा दी गई। शुक्रवार को शिविर का शुभारंभ विधायक आदेश चौहान, एसडीएम चतर सिंह चौहान ने किया। इस कैंप में 30 लोगों के दिव्यांग प्रमाण, 1500 लोगों की ख़ून की निःशुल्क जांच, 120 लोगों के एक्सरे एवं बलगम की जांच भी निशुल्क हुई। वहीं 80 निश्चय मित्र बनाए गए। शिविर में डॉ. डीपी. सिंह, डॉ. डीएम गहलोत, डॉ. आशु सिंधल, डॉ. प्रियांक, डॉ. गीतांजलि, डॉ. ईशडल्ला, डॉ. नेहा, डॉ. जीतू गहलोत, डॉ. मेहताब, डॉ. प्रभात, डॉ. गुल नवाज, डॉ. राजीव, डॉ. जितेंद्र, डॉ. अतुल, डॉ. अरविंद ने मरीजो का परीक्षण कर उन्हे दवा दी। यहां बलराम तोमर, ब्रिजेन्द्र गहलोत, गजेन्द्र सिंह, शैलेंद्र गहलोत, सर्वेश सिंह, मनोज गहलोत...