रिषिकेष, नवम्बर 24 -- डेंटी स्टोरी डेंटल केयर द्वारा स्माइल चेक-अप कैम्प लगाया गया। जिसमें 280 लोगों के दांतों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं। सोमवार को परशुराम चौक स्थित परशुराम पार्क में डेंटी स्टोरी डेंटल केयर द्वारा स्माइल चेक-अप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर जरूरतमंदों के लिए लाभ दायक होते हैं। शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. अनुराग सक्सेना एवं डॉ. लिलिंग हू सक्सेना ने 280 लोगों के दांतों का परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक दवाइयां भी मुहैया करवाई। मौके पर आयोजक उदित जिंदल, दुर्गा जिंदल, शिव कुमार गौतम, बंदना जायसवाल, सुनैना, दिवाकर, सृष्टि भारद्वाज, राहुल दिवाकर, राजू नरसिंह, संजीव पाल, दीपक बिष्ट, जयंत किशोर शर्मा, बृजेश चंद शर्मा, पार्ष...