पूर्णिया, अगस्त 19 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत हरिमुढ़ी पंचायत अंतर्गत रसाढ़ काली मंदिर परिसर में परियोजना निदेशक बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति शेखपुरा पटना के निर्देश पर एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उच्च जोखिम वाले मरीज एवं यौन संचारित रोग जैसे एचआईवी सिफलिस, हेपेटाइटिस बी, सी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कालाजार, मलेरिया, हिमोग्लोबिन की कमी आदि गंभीर मरीजों की जांच की गई तथा उचित सलाह देते हुए मौजूद चिकित्सकों द्वारा दवा भी उपलब्ध करायी गयी। शिविर में आसपास के कई गांव से लोग स्वास्थ्य जांच करने पहुंचे थे। शिविर में मौजूद मोडल पीपीटीसीटी काउंसलर रमेश कुमार, पर्यवेक्षक बीएन प्रसाद, डॉ. सुनील कुमार, लैब टैक्नीशियन आशीष कुमार,सीएचओ शबनम कुमारी, एएनएम जुली कुमारी, फार्मासिस्ट नवीन कुमार...