गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय सीएचसी में गुरुवार को पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत शिविर लगाकर 273 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। जिसमें गर्भवती महिलाओं के गर्भस्थ शिशु की जांच की गई। वैसे अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं रहने से गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल के लैब में शुगर, ब्लड प्रेशर, कैल्शियम, आयरन, यूरिन शुगर, ब्लड कल्चर, वजन सहित अन्य जांच की गयी। डॉ. कुमार निशांत, डॉ. सिमाईला हैदर, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. किरण कुमारी एवं डॉ. हैदर अली गर्भवती महिलाओं की जांच कर रहे थे। पांच महिलाओं में ब्लड की कमी और तीन गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की शिकायत पाई गई। एमओआईसी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एनीमिया की कमी वाली महिलाओं को सदर अस्पताल रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्त...