सीतापुर, सितम्बर 10 -- सीतापुर, संवाददाता। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में मंगलवार को शहर के फैजुल उलूम में दो दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की आंखों का परीक्षण किया गया। शिविर का उद्घाटन यूथ रेडक्रास प्रभारी जाहिद अली अंसारी द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि सभी को समय-समय पर अपनी आंखों की जांच कराते रहना चाहिए। उन्होंने बच्चों को आंखों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया। रेडक्रास कोआर्डिनेटर रियाज अहमद द्वारा छात्र छात्राओं को रेडक्रास के इतिहास के बारे में बताया गया। शिविर में कुल 260 छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच सीतापुर आंख अस्पताल की डॉ. पारूल के नेतृत्व वाली टीम ने किया। इस टीम में विजन सेंटर असिसटेन्ट वीएन शुक्ला एवं आपटोमेट्रिस्ट अनामिका द्वारा किया ग...