मिर्जापुर, फरवरी 18 -- मिर्जापुर, संवाददाता। रोटरी क्लब विंध्याचल की ओर से सुंदर मुंदर जायसवाल इंटर कॉलेज कटरा बजीराव में चिकित्सा शिविर एवं ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 260 लोगों ने निशुल्क जांच कराया। शुगर, ब्लड प्रेशर एवं हीमोग्लोबिन की जांच कराई। शिविर में 15 लोगों ने रक्तदान किया। रक्त वीरों को फल एवं जूस वितरण किया गया। कार्यक्रम रोटरी डिस्ट्रिक्ट के आदेशानुसार क्रियान्वयन किया गया। क्लब के अध्यक्ष डॉ. अमित केसरवानी ने बताया कि रोटरी क्लब विंध्याचल, रामकृष्ण सेवाश्रम के तत्वावधान में संपन्न हुआ। शिविर में एमडी फिजिशियन महिला रोग विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपिस्ट त्वचा रोग विशेषज्ञ, बाल एवं शिशु रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, दंत रोग विशेषज्ञ ने सहयोग प्रदान किया। मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष श्याम सुंदर...