बेगुसराय, अगस्त 16 -- बरौनी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को किरण नेत्रालय सेवा समिति द्वारा लगाए गए शिविर में 250 नेत्र रोगियों का इलाज किया गया। नेत्रालय के निदेशक सह नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अजित कुमार ने बताया कि शिविर में बरौनी, बेगूसराय, समस्तीपुर सहित अन्य क्षेत्रों से पहुंचे रोगियों का निःशुल्क इलाज किया गया। साथ ही, जरूरतमंद रोगियों को दवा, चश्मा व भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...