आगरा, अक्टूबर 12 -- ब्लाक क्षेत्र के गांव छितैरा में रविवार को न्यू मैट्रो हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं औषधि वितरण शिविर लगाया गया। शिविर में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों सहित करीब 250 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का निशुल्क परीक्षण करवाया। चिकित्सकों ने रोगियों की जांच कर उचित परामर्श दिया और निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया। शिविर में अधिकांश मरीज बुखार, सर्दी, जुकाम, खांसी, कमजोरी और मौसमी संक्रमण से पीड़ित मिले। चिकित्सकों ने मरीजों को मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए और बदलते मौसम में खानपान और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। साथ ही बताया कि स्वास्थ्य खराब होने पर तुरंत जांच कर दवाएं लें। इससे शरीर की बीमारी का पता चल सके और समय पर उसका इलाज कराया जा सके। डा. अमन सक्सेना ने कहा कि हॉस्पीटल की ओर से ग्रामीण क्षे...