बदायूं, जनवरी 30 -- सिद्व बाबा इंटर कॉलेज शरह बरौलिया में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन प्राथमिक विद्यालय कोट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली की चिकित्सा टीम द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान जांच के बाद दवायें बांटी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज शर्मा ने स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहर जरूरी बताया। डॉ.अनु अग्रवाल, डॉ. शोएब खान ने 250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की। 16 ब्लड प्रेशर के मरीज मिले। शिविर में पांच मोतियाबिंद के मरीजों को आपरेशन की सलाह दी। कौशल शर्मा, लोकेश कुमार, राजकुमार शर्मा, शहादत बख्श, प्रवीण मिश्रा, विपलब भारती, नीतू शर्मा, ज्योति सिंह,जीतू शर्मा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...