गाज़ियाबाद, अप्रैल 30 -- गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित महर्षि दयानंद विद्यापीठ में बुधवार को निशुल्क स्वास्थ्य और दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। प्रधानाचार्य डॉ. सीमा सेठी ने बताया कि रोटरी क्लब शाहदरा के सहयोग से आयोजित निशुल्क शिविर में करीब 250 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। विशेषज्ञ डॉक्टरों इलाज से जुड़े परामर्श छात्रों को दिए। मौके पर स्कूल के संरक्षक बालेश्वर त्यागी, अनुज गर्ग, उप प्रधानाचार्य आनंद शर्मा आदि अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...