गोरखपुर, जुलाई 20 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता रक्तवीर युवा क्लब व निफा द्वारा थैलेसीमिया,हीमोफीलिया व कैंसर मरीजों के लिए रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। पादरी बाजार स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित इस शिविर 25 युवाओं ने रक्तदान किया। आयोजक शिवाम्बुज पटेल ने कहा कि थैलेसीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है। इसमें मरीज के शरीर में खून नहीं बनता है। ऐसे मरीजों को हर माह दो से तीन यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ती है। यह इंतजाम परिवार से करा पाना सम्भव नहीं है। इस मौके पर होम्योपैथिक चिकित्सा कैंप लगा। जिसमें होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. रमेश पटेल ने लोगों के सेहत की जांच कर फ्री में दवाएं दी। इस मौके पर मां वैष्णवी लॉन के प्रोपोराइटर विवेक कुमार, रविन्द्र सिंह, इंडियन बैंक के मैनेजर आमोद मिश्रा, धर्मेंद्र प्रजापति, बलराम सैनी, ध्यान चंद रौनियार, त...