चाईबासा, दिसम्बर 27 -- चाईबासा। सदर अस्पताल प्रबंधक द्वारा शुक्रवार को एमटीसी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिस में सदर अस्पताल के 25 चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्तदान किया।इस अवसर पर सदर अस्पताल के उपाध्यिक्षक डॉ.शिव चरण हासदा ने कहा कि इस समय ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो रही है।इस लिए सदरअस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने निर्णय लिया कि हम लोग भी रक्तदान करेंगे और रक्तदान किया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में हर समाज को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी ब्लड को जमशेदपुर भेज दिया जाता है। वहां से जांच होने के बाद चाइबासा ब्लड बैंक को मिलता है। इसके बाद ब्लड चढ़ाया जाता है। इस अवसर पर डॉ.पी, मांझी,डॉ. मीनु कुमारी,डॉ. मीना कालूंडिया, डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम,डॉ. प्रिंस पिंगुवा, डॉ.अखौरी, डॉ. संदीप बोदरा,डॉ.ग...