पूर्णिया, नवम्बर 28 -- केनगर, एक संवाददाता। केनगर प्रखंड के गणेशपुर पंचायत के गणेशपुर गाँव स्थित पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में जीविका संगठन द्बारा एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता कर रहे चम्पानगर पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डा0 पवन कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना, उनकी समस्याओं को समझना और समाधान प्रदान करना है। केनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनमें पशुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, निःशुल्क दवा वितरण एवं आधुनिक पशुपालन तकनीकों की जानकारी दी जाती है। शिविर में 233 पशुपालकों को परामर्श दिया गया तथा 317 छोटे-बड़े पशुओं की विभिन्न बीमारियों का उपचार किया गया। मौके पर पशु स्वास्थ्य से जुड़े डा0 मनो...