लखीमपुरखीरी, जून 20 -- 39 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सुमेरनगर में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों के 23 पशुओं की जांच कर निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। एसएसबी 39 वीं वाहिनी के कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन पर सुमेरनगर में पशु चिकित्सा व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को उनके पशुओं के स्वास्थ्य एवं देखभाल के प्रति जागरूक करना तथा बीमार एवं संक्रमित पशुओं की निःशुल्क जांच व उपचार सुनिश्चित करना था। शिविर में नौ पशुपालकों के 23 पशुओं की जांच कर बीमारियों से संबंधित निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। शिविर के दौरान डा. शालिनी परिहार, द्वितीय कमान अधिकारी पशु चिकित्सा उनकी टीम द्वारा पशुओं की स्वास्थ्य जांच, सामान्य रोगों ...