धनबाद, जनवरी 11 -- कतरास, प्रतिनिधि। निचितपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड एवं लायंस क्लब ऑफ कतरास के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया गया। इसमें कतरास सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 204 मरीजों की आंखों की जांच की गई। डॉ गुरचरण सिंह के नेतृत्व में उनकी विशेषज्ञ टीम ने जांच की। टीम में मोना, प्रशांत मंडल, रुखसाना परवीन एवं मौलिक श्याम शामिल थे। 204 मरीजों की जांच में 58 में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। इनका ऑपरेशन अस्पताल द्वारा निर्धारित स्लॉट के अनुसार किया जाएगा। शिविर के आयोजक कुमार चंदन ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में डॉ उमाशंकर, डॉ रूद्रेश, डॉ स्वतंत्र कुमार, डॉ दिनेश अग्रवाल एवं डॉ आकाश दीप का विशेष योगदान रहा। मौके पर शिवांगी सिंह, रूबी परवीन, संजय कुमार, आनंद सिंह, व...