चंदौली, फरवरी 8 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज में शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गई। इसमें चिकित्सकों ने लगभग 200 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही बच्चों को आवश्यक दवा वितरित की गई। वहीं कुष्ठ जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इस दौरान महिला चिकित्सक डा.अनुराधा सिंह ने बच्चों को स्वस्थ रहने संबंधित जानकारी दी। साथ ही गुनगुना पानी का सेवन करने, हरी सब्जियों का उपयोग करने के साथ ही छात्राओं को आयरन की गोली का सेवन करने की सलाह दिया। डा.नीरज कुमार ने साफ सफाई अपनाने और व्यायाम करने पर जोर दिया। कहा कि योग से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। उन्होंने बदलते मौसम में विभिन्न बीमारियों से बचाव करने के लिए घरेलू उपचार के बारे में जानकारी दी। शिविर में छात्रों का वजन, लंबाई, रक्तचाप(बीपी), एनीमिया ...