पाकुड़, नवम्बर 26 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत कुल 19 महिलाओं का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. भरत भूषण भगत ने बताया कि सर्वप्रथम पंजीकरण कर मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 19 महिलाओं का नि:शुल्क सफल ऑपरेशन पाकुड़ से पहुंचे डॉ. पंकज कुमार विराजी के द्वारा किया गया। ऑपरेशन के उपरांत महिलाओं को सभी प्रकार की जरूरी दवा व अन्य सामग्री दिया गया। डॉ. भरत भूषण भगत ने बताया कि यहां नियमित रूप से बंध्याकरण किया जाता है। मौके पर डॉ. वसीम रजा, डॉ. अभय सर्राफ, डॉ. मंजर आलम, एमपीडब्ल्यू प्रभात दास, बबीता कुमारी, बिना मुर्मू, अलख निरंजन, नागेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...