धनबाद, दिसम्बर 7 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। सामुदायिक भवन जियलगोरा में पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के सहयोग से नीरज स्मृति मंच के तत्वावधान में शनिवार को निः शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें 185 लोगों की जांच की गई। इस दौरान जरूरतमंदो को निःशुल्क चश्मा के अलावा मधुमेह, हीमोग्लोबिन की जांच व दवा दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन लोदना क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक परवेज आलम व क्षेत्रीय प्रबंधक (मास) डीके सिंह ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्षेत्रीय सचिव जमस लोदना क्षेत्र, मृणाल कान्त सिंह, सुबोध सिंह, उमा शंकर शाही, चंदन महतो आदि ने योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...