कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- सिराथू ब्लॉक परिसर में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधीक्षक सीएचसी सिराथू डॉ. अरुण कुमार तिवारी के निर्देशन में चिकित्सकों की टीम ने कार्यक्रम का संचालन किया। स्वास्थ्य शिविर में 181 फ्रंटलाइन कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। चिकित्सकों ने कर्मचारियों की शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन और टीएलसी की जांच की। साथ ही बुखार और रक्त संबंधी रोगों की भी जांच हुई। इस दौरान कर्मचारियों को स्वस्थ वातावरण में रहने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। खंड विकास अधिकारी भावेश शुक्ल के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में डॉ. औचित्य सिंह, चीफ फार्मासिस्ट शिव बाबू और एलटी योगेंद्र सिंह मौजूद रहे। वार्ड ब्वाय रमाकांत सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भी शिविर में सहयोग किया।...