रुडकी, जून 17 -- सिविल अस्पताल रुड़की के ड्रग वेयरहाउस में मंगलवार को दिव्यांग जनों के लिए आयोजित शिविर में 42 लोगों का पंजीकरण किया गया, लेकिन केवल 18 दिव्यांग जनों को ही प्रमाण पत्र जारी किए गए। ऑर्थोसर्जन डॉ.सतीश कुमार और नेत्र सर्जन राजकेश पांडे ने दिव्यांग जनों की जांच की। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व अपर निदेशक डॉ संजय कंसल ने बताया कि शिविर में 42 दिव्यांगजन पहुंचे थे। इनमें से 18 को प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है, जबकि कुछ दिव्यांगों की जांच रिपोर्ट और दस्तावेज नहीं होने की वजह से उनके प्रमाण पत्र नहीं बन पाए। उन्हें अगले शिविर में सभी जांच रिपोर्ट और दस्तावेज के साथ बुलाया गया है। नसों से संबंधित बीमारी के कारण दिव्यांग होने वाले लोगों को जांच के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। उनकी जांच रिपोर्ट आने पर उनको प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।...