मुरादाबाद, मई 1 -- ठाकुरद्वारा। सीएचसी पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जांच के बाद 18 गर्भवती महिलाओं को एचआरपी घोषित किया गया। नगर के सीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत शिविर लगाकर 122 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जांच में 18 गर्भवती महिलाएं एचआरपी (अति जोखिम प्रसव ) पाई गई। उनकी देखभाल की जिम्मेदारी क्षेत्र की आशा और एएनएम को दी गई है। जांच टीम में डाक्टर शाहीन परवीन, नर्स मेंटर सुनीता आर्य ,स्टाफ नर्स स्वाती आदि शामिल रहीं।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...