आगरा, नवम्बर 13 -- ब्रह्म नारी शक्ति संस्था की ओर से जनकपुरी पार्क शाहगंज में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. किया पाराशर, डॉ. विभांशु जैन, डॉ. विनीत जैन, डॉ. वर्षा इंदौलिया, डॉ. नेहा ने करीब 177 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया और निशुल्क दवा वितरित की गई। व्यवस्थाएं संस्था की अध्यक्ष कृष्णा पाराशर ने संभाली। शिविर में डॉ. काजल शर्मा, पलक मतलानी, कीर्ति भगतानी, डॉ. वैशाली दीक्षित, डॉ. शुभरा सारस्वत, शालिनी सिंह, गीता नारंग, नीलम चतुर्वेदी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...