आजमगढ़, दिसम्बर 15 -- आजमगढ़। राम नारायण बालिका इंटर कालेज मधुबन गुरेहथा में अघोराचार्य बाबा कीनाराम शोध एवं सेवा संस्थान, क्रीम कुंड शिवाला वाराणसी की सदर शाखा आजमगढ़ के तत्वावधान में रविवार को निश्शुल्क नेत्र परीक्षण और मोतिया बिंद आपरेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान 170 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 95 मरीजों को मोतिया बिंद आपरेशन के लिए उचित मानते हुए वाराणसी में इलाज के लिए पंजीकृत किया गया। मुख्य अतिथि सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि सनातन संस्कृति का मूल ही परोपकार के स्तम्भ पर टिका है। शिक्षा और शिक्षित समाज का उद्देश्य भी मानवमात्र की नि:स्वार्थ सेवा है। इसके अलावा विभाग प्रचारक दीनानाथ, प्रबंधक बिजेन्द्र सिंह, सूर्यनाथ सिंह और अघोरभक्त मेजर अशोक सिंह तथा अरुण सिंह ने अघोरपीठ के उद्देश्यों ...