मुरादाबाद, जून 17 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने उत्साह पूर्वक रक्त दान कर महादान किया। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्त की कमी को पूरा करने और लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा के पूर्व विधानसभा ठाकुरद्वारा प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल ने कहा कि रक्तदान महादान है इससे आप कई लोगों की जान बचा सकते हैं। रक्तदान शिविर में 17 लोगों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमपी गर्ग, फार्मासिस्ट कमल सिंह रावत, लेखा प्रबंधक आशु गुप्ता और जिले से आई टीम मौजूद र...