पूर्णिया, अगस्त 11 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष बमबम साह के अगुवाई में समाजिक संगठन जन चेतना क्रांति संघ के तत्वाधान में नेपाल के प्रख्यात हिमाल आंखा अस्पताल द्वारा मुफ्त आंख-कान जंच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पप्पू चौरसिया के कार्यालय में लगा। शिविर में हिमाल आंखा अस्पताल के चेयरमेन रामसेवक शर्मा, चर्चित आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद शर्मा गौतम, डॉ विवेकानंद चौधरी, मार्केटिंग ऑफिसर टीसी यादव, श्याम रॉय, रूबी कुमारी साह, रीता कुमारी, दीपाली सिन्हा, प्रिंस शर्मा, सुरेन्द्र भगत आदि शामिल रहे। कुल 168 रोगियों की आंखों की जांच आधुनिक मशीन से की गई। इसके बाद आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी मुफ्त में दी गई। वहीं जांच के दौरान चश्मा एवं मोतियाबिंद की समस्या वाले मरीजों को निर्धारित शुल्क से आधे शुल्क पर व...