बागेश्वर, जून 20 -- सिमगड़ी गांव में जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत बहुविभागीय जनसेवा शिविर आयोजित किया गया। इसमें 18 विभागों ने प्रतिभाग किया तथा 160 से अधिक ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया। शिविर का शुभारंभ योग सत्र से हुआ। आयुष विभाग ने 73 ग्रामीणों को औषधियां वितरित कीं। चिकित्सा ने 48 लोगों की वीपी और शुगर जांच की। 20 लाभार्थियों को निशुल्क दवाएं दी तथा तीन बच्चों का टीकाकरण किया। समाज कल्याण विभाग ने पेंशन, छात्रवृत्ति, दिव्यांगजन आदि योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अलावा केसीसी के दो आवेदन प्राप्त किए। जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निदेश पर यह शिविर आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...