देवरिया, जुलाई 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने को देसही देवरिया के पिपरा मदन गोपाल गांव में शुक्रवार को दिवसीय निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर सेफ सोसाइटी एवं देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से किया गया। इस दौरान कुल 153 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल श्रीवास्तव एवं उनकी चिकित्सा टीम ने बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की नेत्र जांच की और उन्हें आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया। शिविर में मोतियाबिंद, आंखों में लालिमा, सूजन, व आंख आना जैसी सामान्य नेत्र समस्याओं की पहचान की गई आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में गंगोत्री विश्वकर्मा, शांति कुमारी, मनोज, अजीत सहित पूरी टीम की...