मुंगेर, दिसम्बर 21 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को प्रखंड के गोबड्डा पंचायत में सेवा शक्ति केंद्र के माध्यम से लेंस कार्ड फाउंडेशन के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सेवा भारत की ओर से संचालित किया गया, जिसमें दृष्टि दीदी के नेतृत्व में ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई। शिविर में क्षेत्र के 152 से अधिक लोगों ने भाग लेकर अपनी आंखों की जांच करवाई। जांच के दौरान करीब 50 लोगों में मोतियाबिंद के प्रारंभिक लक्षण पाए गए, जिन्हें आगे के उपचार के लिए उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। जरूरतमंद मरीजों को समय पर इलाज कराने की सलाह दी गई, ताकि भविष्य में दृष्टि संबंधी गंभीर समस्याओं से बचा जा सके। इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आंखों से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और...