प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- सशक्त नारी सशक्त समाज की संकल्पना के साथ शुक्रवार को सीएचसी सांगीपुर में मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। अधीक्षक डॉ. आंनद तिवारी और राय साहब सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में जनपदस्तर से कई विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हुए। इस दौरान एलोपैथ, आयुर्वेद तथा होम्योपैथिक तीनों प्रारूप में 1500 मरीजों का चेकअप एवं परामर्श दिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से अन्नप्राशन एवं गोदभराई कार्यक्रम किया गया। 10 लाभार्थियों को जन्म प्रमाणपत्र एंव आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, आवास पेंशन समेत स्वास्थ सेवाओं से जुड़ी जानकारी दी गई। इस मौके पर डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी, डॉ. सतेंद्र सिंह, डॉ. डीके शुक्ला, डॉ. सुधांशु शेखर द्विवेदी, राकेश सिंह, अभिषेक ...