देवघर, सितम्बर 20 -- देवघर,प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसे लेकर शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर खपरोडीह में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव जजवाड़े, पूर्व विधायक नारायण दास, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. हर्ष कुमार व रीता चौरसिया द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में नारायण डेंटल क्लिनिक के दंत चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार व डॉ.हर्ष कुमार द्वारा 150 स्कूली बच्चों का नि:शुल्क दांत का चेकअप किया गया। इसके साथ ही सभी बच्चों के बीच मेडिकल किट,स्कूल बैग, डायरी, पेंसिल, चॉकलेट, फ्रूटी, बिस्कुट इत्यादि वितरित की गई। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के प्...