रुडकी, अगस्त 27 -- मदरहुड विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 150 से अधिक छात्रों व शिक्षकों ने रक्तदान दिया। बुधवार को कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. नरेन्द्र शर्मा व संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड डॉ. आनंद सिंह उनियाल ने किया। डॉ. उनियाल ने रक्तदान के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया है। कहा कि रक्तदान करने से हम किसी एक व्यक्ति को जीवन देने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए समय समय पर सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजय गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...