विकासनगर, अक्टूबर 9 -- राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अवसर पर डाक विभाग की ओर से ग्राम गोरचा स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय आधार नामांकन एवं अद्यतन शिविर लगाया गया। शिविर में 150 ग्रामीणों ने अपने आधार कार्ड अपडेट कराए। शिविर में स्थानीय ग्रामीणों को डाक विभाग की ओर से प्रदत्त विभिन्न सेवाओं जैसे डाक बचत योजनाएं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, बीमा योजनाओं आदि की जानकारी भी प्रदान की गई। मौके पर केशर सिंह चौहान, प्रधान कुंवा पंचायत, डाक सहायक कमलेश, डाक सहायक अभिनव असवाल, निरीक्षक डाक विभाग अंकुश भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...