किशनगंज, जून 23 -- किशनगंज, एक संवाददाता। रविवार को मारवाड़ी युवा मंच किशनगंज शाखा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मंच के सदस्यों ने पूरे जोश और समर्पण के साथ भाग लिया। रक्तदान शिविर में करीब 15 से अधिक युवाओं एवं महिलाओं ने हिस्सा लेकर रक्तदान की। इस पुनीत कार्य में मारवाड़ी प्रीमियर लीग की क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान करते हुए मंच के प्रति अपनी निष्ठा और सामाजिक चेतना का परिचय दिया। इस आयोजन में किशनगंज प्रगति शाखा ने भी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए कई यूनिट्स रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष शरद कानोडिया ने कहा कि इस सफल आयोजन को सम्पन्न कराने में मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान संयोजक शुभम भरूका का विशेष योगदान रहा, जिनके समर्पण और सक्रिय प्रय...