आगरा, जुलाई 5 -- आगरा विकास मंच की ओर से जयपुर हाउस स्थित निशुल्क दिव्यांग सेंटर पर हड्डी रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ. विभांशु जैन ने कुल 15 मरीजों की गहन जांच की। इनमें कुछ मरीजों को घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण के लिए उपयुक्त पाया गया, जिन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित किया गया। डॉ. विभांशु जैन ने बताया कि संतुलित खानपान, वजन नियंत्रण, नियमित व्यायाम और फिजियोथैरेपी हड्डी रोगों से राहत के मुख्य आधार हैं। जीवनशैली में सुधार कर कई समस्याओं से बचाव संभव है। आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि शिविर में फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुशवाहा ने मरीजों को विशेष उपचार दिया और नियमित फिजियोथैरेपी की सलाह दी ताकि उन्हें स्थायी राहत मिल सके। उन्होंने बताय...