लखीसराय, फरवरी 28 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित रेफरल अस्पताल में गुरुवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विविध दिव्यांगों के स्वास्थ्य जांच किये गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में संचालित शिविर के दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार के द्वारा कुल 15 दिव्यांगों की जांच की गई। जबकि पांच अन्य मरीज को बुनियादी अस्प्ताल हलसी रेफर किया गया। रेफर हुए मरीजों में सभी ईएनटी से संबंधित थे। शिविर में मौजूद चिकित्सक ने कहा कि आवश्यक प्रक्रिया बाद दिव्यांगों को जल्द ही प्रमाण पत्र उप्लब्ध करा दिए जाएंगे। जिससे वे लाभान्वित हो सकेंगे। विदित हो कि सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे जुड़ने और सुविधा लेने के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र का होना आवश्यक ह...