मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिला अभियोजन कार्यालय में गुरुवार को सदर अस्पताल ब्लड बैंक के डॉक्टरों व पारा मेडिकल कर्मियों की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला अभियोजन अधिकारी डॉ. आलोक कुमार हिमांशु ने किया। शिविर में 15 अभियोजन अधिकारियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ. आलोक कुमार हिमांशु ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से हृदय स्वस्थ रहता है। रक्तदान एक सच्चा उपहार है। इससे जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। रक्तदान करने वालों में अभियोजन अधिकारी अनीष कुमार, अंजलि सिन्हा, श्वेतांक श्रीवास्तव, पवन कुमार शुभम, प्रकाश कुमार रंजन, राजीव कुमार, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, रुपेश कुमार कुशवाहा, रंजीत कुमार, रितु कुमारी व मनोज कुमार राय आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...