कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- मूरतगंज बीआरसी में बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत समेकित शिक्षा के तत्वावधान में एलिम्को कानपुर के सहयोग से मेजरमेंट कैंप का आयोजन किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि इस दौरान परिषदीय विद्यालयों एवं पीएमश्री विद्यालयों में अध्यनरत 144 दिव्यांग बच्चों को उपकरण देने के लिए चिह्नित किया गया। शीघ्र ही बच्चों के लिए ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, ब्रेल किट, कान की मशीन, एमआर किट आदि दिया जाएगा। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी हिना सिद्दीकी, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अवधेश कुमार पांडेय, सभी स्पेशल एजुकेटर एवं फिजियोथैरेपिस्ट आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...