श्रावस्ती, नवम्बर 18 -- श्रावस्ती। इकौना ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेमगढ़ा में द हंस फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नेत्र सर्जन डॉ केए द्विवेदी ने 140 मरीजों का नेत्र जांच कर निःशुल्क दवा दिया। जिसमें 16 मरीजों को मोतिया बिंद ऑपरेशन के लिए रेफर किया गया और 60 मरीजों का लैब टेस्ट भी किया गया। वहीं एम एम यू के डॉक्टर प्रदीप जायसवाल ने एनीमिया व फंगल इन्फेक्शन पर मरीजों को जागरूक किया। इस मौके पर संस्था के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर अंबुज सिंह, डॉ प्रदीप जायसवाल, फार्मासिस्ट दिलीप शुक्ला, लैब टेक्निशन सौरभ तिवारी, एएनएम सपना सिंह मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...