विकासनगर, मई 29 -- नगर पालिका परिसर में गुरुवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पर्यावरण मित्रों सहित 135 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर का शुभारंभ अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने किया। इस दौरान डॉ. सार्थक अरोडा और उनकी टीम ने लोगों के स्वास्थ्य जांच की और बीपी, शुगर , थॉयरायड, कोलेस्ट्रोल, ईसीजी आदि जांचे मुफ्त की। पालिका सभागार में आयोजित शिविर में पालिका के समस्त कर्मचारियों, पर्यावरण मित्रों सहित कुल 135 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई इस दौरान गोविंद, संदीप,प्रिंस चौधरी, रविंद्रनाथ, मानसी, सफाई प्रभारी नवनीत गुप्ता, सुभाष, सुरेंद्र तोमर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...